Abhi Bharat

कैमूर : विश्व कैंसर जागरूकता को लेकर आईएमए के चिकित्सकों ने निकाली रैली, स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक

कैमूर में आईएमए भभुआ के शाखा द्वारा लोगों को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक करने हेतू रेफरल अस्पताल रामगढ से रामगढ बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गई.

वहीं जानकारी देते हुए आईएमए के सचिव कैमूर एंव संयुक्त सचिव आईएमए बिहार राज्य के डॉ संतोष कुमार ने बताया कि भारत मे प्रतिवर्ष स्तन कैंसर से लगभग दो लाख महिलाओं की असामयिक मृत्यु होती है, जिसे जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकता है. अगर किसी महिला के स्तन या कांख मे गांठ हो, स्तन के आकार मे बदलाव, स्तन के ऊपर लालिमा हो स्तन की त्वचा पर कड़ापन हो, स्तन से मवाद या खून का आना इत्यादि के लक्षण दिखे तो तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करें, डॉक्टर की सलाह पर मैमोग्राम स्क्रीनिंग करानी चाहिए, अगर रिस्क अधिक हो तो एमआरआई, बायोप्सी इत्यादी करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को प्रारंभिक लक्षण नहीं दिखता, इसलिए 40 साल के ऊपर की महिलाओ को साल मे एक बार मैमोग्राम स्क्रीनिंग अवश्य करानी चाहिए. आमतौर पर स्तन कैंसर होने के निम्न कारण हैं, वजन का बढना, फिजिकल एक्टिविटी नही करना, जेनेटिक बीमारी होना हार्मोन मे बदलाव, बच्चे पैदा नही करना या देर से पैदा करना, बच्चे को दूध नही पिलाना इत्यादि. ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढता शारीरिक रोग है लेकिन इसको सावधानी एवं उचित परामर्श से टाला जा सकता है. अगर प्रारंभिक स्टेज मे इसको पहचान कर इलाज शुरू होने पर स्तन कैंसर को ठीक किया जा सकता है.

उपस्थित आशा से अनुरोध किया गया कि वे ग्रामीण महिलाओ को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक करें. इस अवसर पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ सुरेंद्र सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एम के उपाध्याय, डॉ हीरा सिंह, डॉ रवि शंकर, डाॅ रफीक आलम, डा संजय कुमार, डॉ संजय सिंह, रेफरल अस्पताल मैनेजर, स्वास्थ्य कर्मी व आशा इत्यादि मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.