नालंदा : हंगामा के बाद पटना के कमिश्नर ने क्षति का लिया जायजा, लोगों से की अफवाह नहीं फैलाने की अपील
नालंदा में बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा आगजनी और पथराव के बाद दूसरे दिन शनिवार को पूरे शहर में सन्नाटा का माहौल देखा गया. धारा 144 के लागू होने के कारण लोग घरों में ही रहे. पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गई. पटना के कमिश्नर कुमार रवि आईजी राकेश राठी के अलावे नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च करते रहे और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई.
बता दें कि शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव के बाद शहर में तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई है. इस कारण पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि आईजी राकेश राठी कैंप किए हुए हैं. वहीं पलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया की अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल है. जबकि 20 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरे दिन भी विभिन्न दुकानों में उपद्रवियों द्वारा लगाए गए आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मुस्तैद रही. वहीं चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं बिहारशरीफ की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.