Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शांति एवं सद्भाव के साथ मना रामनवमी का त्योहार

सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में श्रीराम नवमी का त्योहार शांति सद्भाव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड में अलग-अलग जगहो कोइरी गावां, बड़हरिया पुरानी बाजार खानपुर शेखपुरा से भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा समेत हिंदू संगठनों के हजारों सदस्य शामिल थे.

जुलूस यमुना गढ़ देवी मंदिर प्रांगण से चलकर थाना चौक होते हुए बड़हरिया रामजानकी मठ पहुंचा. उसके बाद पुनः जुलूस यमुना गढ़ देवी मंदिर पहुंच कर जुलूस को समाप्त किया गया. वही प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा में साधु मुखिया के घर के पास से भव्य जुलूस निकाला गया, जो गिरधरपुर, बाबू हाता, पड़वा गाव पहुंच फिर शेखपुरा वापस लौट जुलूस को समाप्त किया गया.

इस रामनवमी जुलूस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. रामनवमी के जुलूस में पूरे रास्ते राम भक्तो के जय श्री राम, जय हनुमान के जय कारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. जुलूस में अलग-अलग आकर्षक झांकियां भी निकाली गई. वही जुलूस को लेकर राम भक्तों के लिए अलग-अलग जगहों पर प्रसाद और शरबत की व्यवस्था स्थानीय व्यवसायियों द्वारा की गई थी. वहीं बड़हरिया के लिए ऐतिहासिक इस रामनवमी जुलूस में आये राम भक्तों के लिए हिना साहब और ओसामा साहब के सौजन्य से थाना चौक पर जुलूस में आए राम भक्तों के लिए पानी की बोतल और एनर्जी जूस की दो काउंटर लगाए गए थे. जिला पार्षद सोनू जी ,राजद नेता मोहम्मद मोबीन और मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा सभी राम भक्तों के बीच पानी की बोतल और एनर्जी जूस का वितरण किया जा रहा था.

वहीं जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अलग-अलग चौक चौराहों के साथ साथ जुलूस के साथ पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ चल रहे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में थाना चौक पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश आनन्द, एसआई भारती कुमारी, एसआई अर्चना कुमारी, पीएसआई राहुल तिवारी, एएसआई राजकुमार मिश्रा अपने दल बल के साथ मौजूद थे. रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

जुलूस में मुख्य रूप से बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के रंजन सिंह, श्याम कुमार, प्रदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार बाल्मीकि, विद्या भूषण वर्मा, वार्ड सदस्य रमेश वर्मा, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, महामंत्री राजेश गिरी, हरेंद्र मांझी, कुवर जी, सोनू लाल, संजय साह व धनंजय कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.