नालंदा : अय्याशी के लिए लुटेरा बना एरोनॉटिकल इंजीनियर, डकैती की योजना बनाते बिहारशरीफ में धराया
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि नालंदा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पांच अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर से अभियुक्तों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने 5 अक्टूबर को पटना जिला के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पाल मार्केट स्थित ज्वेलरी की दुकान में की गई लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया. वहीं अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने लुटे गए अंगूठी का गला हुआ सोना अभियुक्तों के निशानदेही पर ज्वेलरी की दुकान से बरामद किया तथा लूटी गई एक अंगूठी भी अभियुक्तों के पास से बरामद की गई. एसडीपीओ ने बताया कि पुनः बीती रात सभी अपराधी सोहसराय थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित एक मकान में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे, जिसे नालंदा पुलिस ने विफल कर दिया.
बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय का रहने वाला गोपाल कुमार का पुत्र रोहित कुमार एरोनॉटिकल इंजीनियर है. पूछताछ के क्रम में रोहित कुमार ने बताया कि कैसिनो में काफी रुपए उड़ाए थे. जिसके बाद उसके पास रुपए खत्म हो गए थे. जिस कारण वह पटना में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सोहसराय के बड़ी पहाड़ी स्थित एक घर में डकैती की योजना बना रहा था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.