नालंदा : नशेड़ी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया हाई वोल्टेज ड्रामा
नालंदा में सोमवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाए गए एक नशेड़ी ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. पुलिस वाले उसे इलाज कराने के लिए हाथ जोड़ते नजर आए मगर वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था.
वहीं दीपनगर थाना के पदाधिकारी ने बताया कि देवधा गांव में मामूली विवाद को लेकर नशे की हालत में रामप्रीत मांझी और श्रद्धा मांझी दोनों भाई आपस मे जमकर मारपीट किया. मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों भाई को इलाज के लिए अस्पताल लायी जहां श्रद्धा मांझी इलाज कराने को तैयार हो गया मगर रामप्रीत मांझी इलाज को तैयार नहीं हूं. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के जवानों साथ भी गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगता है. एक घन्टा से अधिक समय बीत गया है फिर वही वह इलाज को तैयार नहीं हो रहा है. इसका सिर फटा हुआ है.
नशे में होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के जवानों ने भी ज्यादा जहमत उठानी नहीं चाहा और बिना इलाज कराए उसे थाना लेकर चली गयी. थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि अधिक नाश में होने के कारण ऐसा हरकत कर रहा है. नशा कम होने पर पुनः इलाज के लिए भेजा जाएगा. तत्काल चौकीदार की निगरानी में थाना में बैठा कर रखा गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.