Abhi Bharat

नालंदा : पंचायत चुनाव के दौरान 42 वोटर कार्ड के साथ एक युवक हिरासत में, डीएम ले रहे हैं चुनाव का जायजा

नालंदा में पंचायत चुनाव के नौवें चरण के लिए आज कतरीसराय और रहुई प्रखण्ड में सुबह से मतदान शुरू हो गया है. जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी घूम-घूम कर शांतिपूर्ण मतदान का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में भागनबिगहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत के मिल्की पर गांव से एक व्यक्ति को 42 वोटर आई कार्ड के साथ हिरासत में लिया है.

भागनविगहा ओपी प्रभारी अमरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा गुप्त सूचना दी गई कि मिल्कीपर गांव में एक व्यक्ति दर्जनों वोटर आई कार्ड के साथ पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी गुलाम मुस्तफा का पुत्र आदि आलम को 42 वोटर आई कार्ड के साथ हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले में रहुई के अंचलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है वोटर आई कार्ड जाली है या ओरिजिनल है इसकी सत्यता की जांच की जा रही है.

वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों प्रखण्डों में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराए जा रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.