नालंदा : रोजगार मेले में 25 युवकों का हुआ चयन, अगले माह पटना में दी जाएगी ट्रेनिंग
नालंदा में श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय द्वारा नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड पटना के द्वारा जॉब मेला का आयोजन किया गया.
इस जॉब मेला में केवल एनसीएस पोर्टल जिला नियोजनालय नालंदा पर निबंधित अभ्यर्थियों का आज साक्षात्कार हुआ. सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय स्थित श्रम संसाधन विभाग में जुटने लगी थी. नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के एचआर सुल्तान अख्तर और अजय कुमार के द्वारा 80 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
कंपनी के एचआर सुल्तान अख्तर ने बताया कि चयनित हुए 25 अभ्यर्थियों को जनवरी माह में पटना बुलाया गया है. वहां पर कंपनी के द्वारा उन्हें 2 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद उन्हें कंपनी के अलग-अलग जगहों पर भेजा जाएगा. इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से शशांक और सुनील कुमार भी मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.