नालंदा : नगर व आवास योजना के 160 लाभुकों को मिली घरों की चाभी
नालंदा में शनिवार को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के 160 शहरी गरीबों को घरों की कुंजी मिली.
कार्यक्रम में सीएम ऑनलाइन लाभुकों से रूबरू हुए. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए नव सौंदर्यीकृत कपूर्री भवन को एकदम दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस मौके पर नगर व आवास योजना के 160 लाभुकों में से 96 हिलसा नगर पंचायत, सिलाव के 47 तो इस्लामपुर के 17 को सांसद ने चाभी प्रदान किया. सभी लाभुकों को दो-दो लाख रुपये दिये गये. इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर गरीब को अपना घर हो इसी के तहत नगर व आवास योजना के तहत लाभ दिया गया.
कार्यक्रम में सांसद कौशलेंन्द्र कुमार, महापौर वीणा कुमारी, उपमहापौर शर्मीली प्रवीण, डीएम योगेंद्र सिंह व नगर आयुक्त तरणजोत सिंह के अलावे स्मार्ट सिटी प्रयोजना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.