Abhi Bharat

मुंगेर : मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल

मुंगेर में शनिवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला का बायां हाथ पूरी तरह कट गया. वहीं सिर और दाएं पैर में भी गंभीर चोट लगी. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन नंबर गुमटी स्थित रेलवे पुल पर की है.

बताया जाता है कि दो नंबर गुमटी निवासी बाल्मीकि साह की पत्नी मुन्नी देवी आज सुबह घर से बिना कुछ बताए ही निकल गई थी. वही काफी देर घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा मुन्नी देवी की तलाश शुरू की गई. इसी बीच मुंगेर स्टेशन पर प्रतिनियुक्त जीआरपी के जवान संजय पासवान द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि मुन्नी देवी मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं घायल महिला के पति बाल्मीकि शाह ने बताया कि उनकी पत्नी मुन्नी देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कोई आज सुबह घर से बिना बताए ही निकल गई थी. इसके बाद उन्हें सूचना मिलेगी मुन्नी देवी तीन नंबर गुमटी स्थित रेलवे पुल पर ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई है.

वहीं जीआरपी जवान संजय पासवान ने बताया कि सुबह 11 बजे मुंगेर स्टेशन से एक मालगाड़ी बेगूसराय की ओर जा रही थी, जिसकी चपेट में महिला आ गई. मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला का बाया हाथ पूरी तरह कट गया है जबकि उसके दाएं पैर और सिर में भी काफी गंभीर चोटें आई हैं. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.