मुंगेर : एसपी लिपि सिंह ने हवेली खड़गपुर और असरगंज थाने का किया निरीक्षण
मुंगेर में एसपी लिपि सिंह ने बुधवार को हवेली खड़गपुर और असरगंज थाने का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पहले हवेली खड़गपुर थाना का निरीक्षण उसके बाद असरगंज थाना का निरीक्षण किया.
बता दें कि खड़गपुर थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके उपरांत उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा की तथा थाना के सभी अभिलेखों की उन्होंने छानबीन की. सीडी पार्ट वन व पार्ट टू के अलावा सभी अभिलेखों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के थानों की अपराध समीक्षा गोष्ठी भी आयोजित की गई. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में उपस्थित थे. लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. हवेली खड़गपुर थाना के निरीक्षण एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी के बाद एसपी लिपि सिंह ने तारापुर अनुमंडल के असरगंज थाना का निरीक्षण किया. जहां थाना के सभी अभिलेखों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया.
वहीं एसपी लिपि सिंह ने बताया कोविड-19 को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ी हुई है लेकिन इसके बावजूद कांडों के अनुसंधान और फरारियों वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया है. खड़गपुर और तारापुर अनुमंडल के सभी थानों को संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया गया और अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने का निर्देश दिया गया. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.