मुंगेर : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के साथ छः तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर में ढाई माह के बाद लॉक डाउन के खत्म होने पर वाहनों के परिचालन के शुरू होने के साथ ही शराब माफियाओं ने अपना पैर पुनः पसारना शुरू कर दिया है. पुलिस ने जिले के दो थाना क्षेत्रो में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ छः लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने बीती रात गश्ती के दौरान एक ऑटो को शक के आधार पर रोका, पर पुलिस को देख ऑटो रुकने की बजाय और तेजी से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर सुभाष चौक के समीप ऑटो को पकड़ लिया. पुलिस के द्वारा जब ऑटो को सर्च किया गया तो ऑटो के सीलिंग में बने बॉक्स से झारखंड निर्मित देशी शराब के 720 बोतल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने ऑटो में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तीनो में से दो संजय यादव और बटेर कोर झारखंड के देवघर का रहने वाले हैं जबकि तीसरा राजा राउत मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के तीन गुमटी के पास का रहने वाला बताया गया है.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात को ही लोहा पुल के समीप से तीन व्यक्तियों को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. इन सभी छः शराब तस्करों को पुलिस ने शनिवार के दिन जेल भेज दिया. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.