मुंगेर : बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
मुंगेर में टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के रोपामोड़ में बारिश का जमा पानी निकालने को लेकर हुई झड़प में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संदर्भ में घायल छबीला यादव ने बताया कि उसके भाई राजेंद्र यादव बारिश का जमा पानी निकालने का रास्ता नहीं दे रहा था. जिसको लेकर मामूली कहासुनी विवाद में परिवर्तित हो गई. इसी बीच राजेंद्र यादव और उसके सहयोगियों ने लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से छबीला यादव पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसका बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी उमा देवी व उसका पुत्र पलकधारी कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के बाद पूरे परिवार को उसके ही घर में बंद कर दिया. जिसकी जानकारी पुलिस को जब मिली तो उन्होंने उसे वहां से छुड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचाया.
घटना को लेकर जख्मी छबीला यादव ने राजेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, बिलास यादव और पंकज यादव पर मारपीट व जबरन घर में बंद करने का आरोपी बनाया गया है. मामले को दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.