Abhi Bharat

मुंगेर : घरेलू विवाद को लेकर रात में पुलिस को फोन करने से नाराज थानाध्यक्ष ने सूचक को ही पीटा

मुंगेर में नयारामनगर थाना क्षेत्र के सफियाबद रेलवे गुमटी समीप रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक ने अपने परिवार में हो रहे विवाद की सूचना फोन पर देर रात पुलिस को देने के बाद गुस्से में पुलिस द्वारा उसीकी पिटाई कर दिए जाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस युवक के आरोपो से इनकार करते हुए झूठा आरोप लगाने की बात कह रही है.

बताया जाता है कि सफियाबाद रेलवे गुमटी समीप निवासी कृष्णानंद साह के 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि उसके पिता द्वारा दो विवाह किया गया था. जिससे उसका 35 वर्ष का एक सौतेला भाई चंदन कुमार है. वहीं चंदन कुमार हमेशा उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकालने के लिए झगड़ा करता है. देर रात 11 बजे भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और उसके कमरे में घुस कर सामान तोड़ने लगा. जबकि उसके पिता कृष्णानंद साह भी उसके सौतले भाई के पक्ष में ही उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकल जाने को कहने लगे. इस दौरान जब उसकी मां उसके भाई को सामान तोड़ने से मना करने लगी तो चंदन कुमार ने उसकी मां के साथ मारपीट की. इसके बाद जब वह छत से नीचे आकर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह उसके साथ भी मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसने देर रात एक बजे इसकी सूचना नयारामनगर थाना पुलिस को दी.

पहले तो पुलिस द्वारा इतनी रात को फोन करते हो कहकर फोन काट दिया गया. लेकिन तीन-चार बार फोन करने पर पुलिस रात 1:30 बजे उसके घर आई और उसे तथा उसके सौतले भाई चंदन कुमार को पुलिस गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई. जहां थाना के बड़ा बाबू ने पूछा की फोन किसने किया था. जब शुभम ने बताया कि उसके द्वारा फोन किया गया था तो बड़ा बाबू भड़क गए और गाली देने लगे. साथ ही कहने लगे कि तुम लोगों की पुलिस नौकर नहीं है. इतनी रात को फोन क्यों करते हो. इतना कहकर बड़ा बाबू डंडे उसे उसकी पिटाई करने लगे. वहीं सुबह सात बजे पुलिस द्वारा उसे और उसके सौतेले भाई को एक आवेदन लिखवाकर घर भेज दिया गया. जिसके बाद वह इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. (अमृतेश सिन्हा रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.