Abhi Bharat

मोतिहारी : उप राष्ट्रपति पहुंचे पिपराकोठी, कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण में रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को मोतिहारी के पिपराकोठी पहुंचकर यहां स्थापित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लिया. उप राष्ट्रपति के पिपराकोठी पहुंचने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. उप राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उप राष्ट्रपति ने 100 करोड़ की लागत से पूरा होने वाले विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया.

800 छात्रों के बीच हुआ प्रमाण-पत्रों का वितरण, मौके पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

उप राष्ट्रपति ने यहां आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया. उन्होंने विश्वविद्यालय के करीब 800 छात्रों के बीच प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया. कृषि विश्वविद्यालय परिसर के अटल सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह के मौके पर उप राष्ट्रपति के साथ सूबे के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार सरकार के गन्ना व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग के सचिव डॉ त्रिलोचन महापात्र, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलाधिपति प्रफुल्ल कुमार मिश्र एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव के अलावे राज्य एवं जिला स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. दीक्षांत समारोह के बाद उप राष्ट्रपति नालंदा जाएंगे. जहां वे धर्म-धम्म विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इन योजनाओं का उप राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

दीक्षांत समारोह के दौरान आयोजन के मुख्य अतिथि व देश के उप राष्ट्रपति श्री नायडू ने विभिन्न योजना मद से निर्मित पांच भवनों का उद्घाटन किया. इन योजनाओं पर करीब 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है. आज जिन योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ उन योजनाओं में स्वदेशी गौ-नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र पिपराकोठी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी, गंडकी महिला छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी, पंडित राजकुमार शुक्ल छात्रावास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी व वानिकी महाविद्यालय पिपराकोठी के प्रशासनिक भवन एवं देसी गौ-वंश संरक्षण व संवर्धन केंद्र माधोपुर शामिल है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.