मोतिहारी : ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौके पर मौत तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के दक्षिणी छोर से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली-काठमांडू एनएच 28 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो पेट्रोल पंप के समीप हुआ है. इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. घटना में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीनों मृतक पेशे से मजदूर बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत स्थित खरवट टोला के रहने वाले देवीलाल कुमार महतो और लालमोहन महतो एक अन्य युवक विनोद कुमार के साथ बाइक से कोटवा की ओर जा रहे थे. उसी दौरान एनएच 28 पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. घटना में देवीलाल कुमार महतो और लाल मोहन महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक पर सवार तीसरा युवक विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के दौरान विनोद की भी मौत हो गई.बाइक को रौदने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. दर्दनाक चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और कोटवा पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
मधुबनी के खरवट टोला में मचा कोहराम, विधायक शालिनी मिश्रा ने जताई संवेदना
एनएच 28 पर हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मधुबनी गांव के खरवट टोले में कोहराम मच गया. तीनों मृतकों के घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. एक मृतक की पत्नी तो अपने पति के मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गयी. जिसकी चिकित्सा स्थानीय स्तर पर कराई गयी. इस घटना के बाद पूरे उत्तरी मधुबनी पंचायत का माहौल गमगीन हो गया है. केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक शालिनी मिश्रा ने सड़क हादसे पर गहरी संवेदना जताई है. विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के तीन होनहार नौजवानों की मौत ने हम सभी को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ा की इस घड़ी में हमारी एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. विधायक ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी मजबूती से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उधर, जिला जदयू के उपाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार कश्यप, जिला महासचिव रिपुरंजन सिंह, संग्रामपुर प्रखंड जदयू के अध्यक्ष श्रीभगवान गिरी एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर दुबे ने तीनों युवकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.