मोतिहारी : तालाब में डूब कर तीन किशोरियों की मौत, गांव में पसरा मातम
मोतिहारी जिले के पचपकड़ी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के मुरली गांव में स्नान करने के दौरान तीन किशोरियों की डूबकर मौत हो गई है. तीनों किशोरियां एक ही परिवार की बताई जाती है, जो आपस में चचेरी बहन थी. घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया. सूचना पाकर पचपकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने तीनों किशोरियों के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया.
पचपकड़ी के मुरली गांव में हुआ हादसा
ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुरली गांव की अनुराधा कुमारी, रौशनी कुमारी और ललिता कुमारी सरेह में गई थी. जहां तीनों अन्य किशोरियों के साथ तालाब में स्नान करने लगी. स्नान करने के दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयी जिससे सभी डूब गयी. मृतका अनुराधा कुमारी एवं रौशनी कुमारी रघु साह की पुत्री थी. जबकि ललिता कुमारी छठू साह की पुत्री बताई जाती है.मृत तीनों किशोरियों की उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पचपकड़ी पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी अस्पताल में भेज दिया है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई है. पूरे मुरली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने किशोरियों की मौत पर जताया गहरा दुख
ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने तीनों किशोरियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. आज एक शोक संदेश जारी कर पूर्व विधायक ने कहा कि तीनों किशोरियों की असामयिक मौत ने हम सभी क्षेत्र वासियों को झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे इलाके के लिए काला दिन है. पूर्व विधायक ने सरकार से मृतक किशोरियों के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.