मोतिहारी : उत्पाद अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी का छापा
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां राजधानी पटना सहित पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी और खगड़िया, इन तीनों शहरों में विशेष निगरानी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी चंपारण जिले के उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. विशेष निगरानी टीम की ये छापेमारी मोतिहारी, पटना और खगड़िया स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ चल रही है. निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश द्वारा दिए गये सर्च वारंट के आधार पर ये छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि विशेष निगरानी टीम ने पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के विरुद्ध US 13(2) r/w13 (1) (b) आय से अधिक संपत्ति अधिनियम 1988 के तरह केस दर्ज किया है. साथ ही राज्य सरकार की शराब नीति को कमजोर करने का है भी आरो अविनाश प्रकाश पर है.
मोतिहारी में उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के निवास पर छापेमारी के लिए निगरानी विभाग पटना की टीम सुबह-सुबह यहां पहुंची. चार वाहनों से पहुंची टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोतिहारी शहर के छोटा बरियारपुर स्थित किराए के घर में छापेमारी की है जहां उत्पाद अधीक्षक का आवास है. हालांकि छापेमारी में विशेष निगरानी टीम को क्या कुछ मिला है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.