Abhi Bharat

मोतिहारी : बढ़ती महंगाई के विरुद्ध बैलगाड़ी पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पीएम-सीएम का फूंका पुतला

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के विरुद्ध अपनी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि जिला मुख्यालय मोतिहारी सहित तुरकौलिया, चिरैया, ढाका, चकिया, केसरिया एवं कल्याणपुर समेत अन्य प्रखंडों में बैलगाड़ी पर सवार राजद कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया. मोतिहारी में राजद कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का अर्थी जुलूस भी निकाला. मोतिहारी में राजद के महंगाई विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव कर रहे थे. वहीं कल्याणपुर में स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने जुलूस का नेतृत्व किया तो तुरकौलिया में प्रदेश राजद के वरीय नेता सुरेश सहनी ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया.

इस दौरान राजद नेताओं ने केन्द्र सरकार और पीएम मोदी पर मंहगाई बढ़ाकर देश की गरीब जनता को नाहक परेशान करने का आरोप लगाया. राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया और बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

पीएम मोदी चला रहे गरीब विरोधी सरकार : मनोज

बढ़ती महंगाई के विरोध में जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में भी राजद कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. झमाझम बारिश के बीच यहां राजद कार्यकर्ता जुलूस एवं प्रदर्शन में डटे रहे. यहां के बाकरपुर हाईस्कूल के समीप से बैलगाड़ी व गैस सिलेण्डर के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. कल्याणपुर मुख्य बाजार में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब विरोधी सरकार चल रही है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर उद्योगपतियों को खुश करने के लिए बेवजह महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया. कार्यक्रम के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

इस मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असरार आलम, पूर्व जिला पार्षद अशोक यादव, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो, बच्चा सिंह, विनय पासवान, अशोक यादव, एहसान अली, सुनील सिंह, प्रेम यादव, केदार यादव, महेंद्र पासवान, महताब आलम, मुनचुन पासवान, जयलाल पटेल, अशोक महतो, मुखिया मुरारी यादव, सफायत हुसैन एवं विनोद राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.