Abhi Bharat

मोतिहारी : कल्याणपुर के प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव, गरमाई सियासत

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के सबसे बड़े प्रखंड कल्याणपुर की राजनीति बुधवार को एकाएक तब गरमा गई जब प्रमुख एवं उप प्रमुख की कार्यशैली से असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने उपरोक्त दोनों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए प्रखंड प्रमुख को एक आवेदन सौंपा.

कल्याणपुर की वर्तमान प्रमुख संगीता कुमारी एवं उप प्रमुख पूजा रौशन के विरोध में रघुनाथपुर के पंचायत समिति सदस्य धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अधिकांश पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. प्रखंड पंचायत समिति के 25 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव का लिखित आवेदन बुधवार को प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी को सौंपा गया.

प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी व उप प्रमुख पूजा रौशन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर सौतेला व्यवहार करने, समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने, योजनाओं की जानकारी समय पर पंचायत समिति सदस्यों को नहीं देने, दो वर्षो के कार्यकाल में आय-व्यय का लेखा-जोखा पंचायत समिति को नहीं देने एवं मनमाने ढंग से कार्य करने का भी आरोप लगाया है.

योजनाओं के चयन में उप प्रमुख पर मनमानी का आरोप

पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख पर योजनाओं के चयन में मनमानी एवं कमीशन लेने का भी आरोप लगाया है. अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समिति सदस्यों में मो असलम, सुजीत कुमार चौबे, अमरेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह, नन्देश्वर साह, खुशबू कुमारी, रूबी यादव, निर्मला देवी, प्रतीमा देवी, नीतू देवी, रीता देवी, शोभा देवी, सुनिता देवी एवं सरोज देवी सहित 25 लोग शामिल हैं.

क्या कहतें हैं बीडीओ

इस संदर्भ में पुछे जाने पर कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख एवं उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड प्रमुख को संबोधित पंचायत समिति सदस्यों का अलग-अलग आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुआ है. जिस पर बिहार पंचायत नियमावली के अनुरुप आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कल्याणपुर प्रखंड की राजनीति में आया उबाल

इधर अविश्वास का प्रस्ताव आते ही कल्याणपुर प्रखंड की राजनीति में एकाएक उबाल आ गया है.अब देखना यह है कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख संगीता कुमारी एवं उप प्रमुख पूजा रौशन अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होते हैं या नहीं.खैर यह तो आने वाला समय ही बताएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.