Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा के घर में भीषण चोरी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां जिला मुख्यालय मोतिहारी में तेज पुलिस गश्त के बावजूद चोरों के हौसले काफी बुलंद हैं. बेखौफ अज्ञात चोरों ने केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक शालिनी मिश्रा के मोतिहारी शहर स्थित शांतिपूरी आवास पर चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है.

बता दें कि चोरों ने मुख्य द्वार के ताले को तोड़कर विधायक आवास में जमकर चोरी की है. चोरों ने बारी-बारी से सभी कमरे सहित घर में रखे सभी पेटी,अटैची एवं आलमारी का ताला तोड़कर सभी महत्त्वपूर्ण सामानों की चोरी कर ली है. चोरों ने विधायक आवास के दोनों मंजिल के सभी कमरों को खंगाल दिया है. चोरों ने आवास में रखे सभी सामानों को तहस-नहस कर दिया है. चोरी गये सामानों में सोना-चांदी का करीब एक लाख रुपये मूल्य का आभूषण, अटैची में रखा नगद 27 हजार रुपया, दो सेट बर्तन, जमीन का कागजात एवं कुछ अन्य जरूरी कागजात शामिल है.

डॉग स्कवायड टीम की टीम कर रही मामले की जांच

विधायक आवास पर हुई भीषण चोरी की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की. विधायक आवास पर हुई चोरी की इस घटना का उद्भेदन करने के लिए बेतिया से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गयी है, जो मामले की जांच कर रही है. वहीं विधायक के आवास पर रहने वाले जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के बिरता-बलुआ निवासी अमित कुमार चौबे ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए मोतिहारी के नगर थानाध्यक्ष को एक आवेदन दिया है.

मेरे आवास पर हुई भीषण चोरी सुनियोजित साजिश का हिस्सा : विधायक

जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर हुई भीषण चोरी की घटना की सूचना मिलते ही विधायक शालिनी मिश्रा मोतिहारी पहुंची. विधायक ने अपने आवास का मुआयना करने के बाद पुछे जाने पर कहा कि मेरे आवास पर हुई भीषण चोरी की यह घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन और शासन तंत्र को बेवजह बदनाम करने के लिए अज्ञात चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.