मोतिहारी : चकिया के इंस्पेक्टर-सह-थानाध्यक्ष निलंबित, लापरवाही के आरोप में डीआईजी ने की कार्रवाई
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां चकिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष को चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ने निलंबित किया है. पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने चकिया के उक्त इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के निलंबन की पुष्टि की है.
गिरफ्तार व्यक्ति को रिश्वत लेकर छोड़ने का लगा था आरोप
पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चकिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार पर हाल के दिनों में गंभीर आरोप लगा था. सूत्रों की अगर माने तो चकिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने इधर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को हिरासत में रखने के बाद रिश्वत लेकर छोड़ दिया था. इस मामले के सामने आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने चकिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभाग में रिपोर्ट भेजा था. ऐसा समझा जा रहा है कि अनुमंडल एवं जिला स्तर के पुलिस पदाधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने यह कार्रवाई की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.