मोतिहारी : केसरिया में प्रस्तावित बुद्ध विहार का विधायक शालिनी मिश्रा ने किया शिलान्यास
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में गुरुवार को स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने प्रस्तावित बुद्ध विहार के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया.
बता दें कि केसरिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता स्व विनोद कुशवाहा द्वारा दान के लिए घोषित जमीन पर उनकी वृद्धा माताजी शकुंतला देवी की उपस्थिति में विश्वप्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के समीप विधायक शालिनी मिश्रा ने निर्माण कार्य की आधारशीला रखी. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भगवान बुद्ध ने सत्य और अंहिसा का संदेश मानवता को दिया था, मैं उम्मीद करती हूं कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद केसरिया का यह प्रस्तावित बुद्ध विहार पूरे क्षेत्र सहित चंपारण और बिहार में ज्ञान, सत्य और अंहिसा का प्रकाश फैलाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर विधायक का स्वागत आयोजन समिति की ओर से भंते बुद्ध शरण, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, लालबाबू राम एवं हरेंद्र महतो ने संयुक्त रुप से किया. मौके पर जिला जदयू के नेता श्रीकांत सिंह, पूर्व मुखिया गुड्डू खां, पूर्व शिक्षक विश्वनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय किशोर तिवारी, मनोज ठाकुर, विजय जायसवाल एवं दिव्यांश शेखर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.