मोतिहारी : अपराधियों ने पूर्व मुखिया से 50 खोखा की मांगी रंगदारी, पूरे परिवार की हत्या कर देने की दी धमकी

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी मधुबनी पंचायत के पूर्व मुखिया नगनारायण तिवारी उर्फ नागा तिवारी से अपराधियों ने बतौर रंगदारी 50 खोखा की मांग की है. पूर्व मुखिया नागा तिवारी की पत्नी रीता तिवारी वर्तमान में दक्षिणी मधुबनी पंचायत की मुखिया है.
बता दें कि पूर्व मुखिया संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के रहने वाले हैं. अपराधियों ने नंबर बदल-बदल कर पूर्व मुखिया के मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी की मांग की है. बतौर नागा तिवारी रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने उनके पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भी दी है. कॉल करने वाले अपराधी ने पूर्व मुखिया से कहा कि तुम अगर थाना में जाओगे तब भी पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ेगी. पूर्व मुखिया ने इस संदर्भ में संग्रामपुर थाने को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
वहीं आवेदन मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, रंगदारी की मांग और पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी भरा कॉल आने के बाद से पूर्व मुखिया के परिजन दहशत में हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.