Abhi Bharat

मोतिहारी : अपराधियों ने सीवान डीटीओ के डाटा ऑपरेटर को मारी गोली, लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले में इनदिनों अपराध चरम पर है. पुलिस अभी हरसिद्धि के आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड की जांच में जुटी ही थी कि बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह सीवान डीटीओ कार्यालय के एक डाटा ऑपरेटर को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

मिल रही जानकारी के अनुसार, सोमवार को बंजरिया थाने के सिसवा अजगरी निवासी डाटा ऑपरेटर विकास सिंह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए अपने घर से सीवान जा रहे थे. उसी दौरान एनएच-28 पर कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उन्हें गोली मार दी.

कोटवा पुलिस ने गंभीर रुप से घायल डाटा ऑपरेटर को पहुंचाया अस्पताल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायल डाटा ऑपरेटर को अस्पताल पहुंचाया. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में घायल डाटा ऑपरेटर को भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा कि सड़क लूट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घायल के परिजनों के मुताबिक, अपराधियों ने डाटा ऑपरेटर की लैपटॉप एवं अन्य सामान भी लूट लिए. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.