मोतिहारी : फिल्मी अंदाज में श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लूट, एक गिरफ्तार
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां अपराधियों ने बलुआ टाल स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को दिनदहाड़े लूट लिया. इस लूटकांड में लूटेरों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है जो बाइक पर सवार होकर आए थे. अपराधियों ने लूट के दौरान कंपनी के सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया था. वहीं लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लूटेरों में से एक को हिम्मत का परिचय देते हुए कुछेक कर्मियों एवं आसपास के दुकानदारों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
पकड़े गए लूटेरे के पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस और लूटा हुआ कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क बरामद हुआ है. लोगों द्वारा जैसे ही पकड़े गए लुटेरे की पिटाई शुरू की गई, तभी नगर थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पकड़े गए लूटेरे को अपने कब्जे में लेकर उसे नगर थाना ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
ग्राहक के रुप में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दाखिल हुए थे लूटेरे
श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी साकिब खान ने बताया कि मैं 10 बजे के करीब कार्यालय आया और रोजाना की तरह काम में जुट गया. तभी सुबह करीब 10:25 बजे चार पांच की संख्या में मंकी कैप पहने हुए लोग कार्यालय में घुसे. उसके बाद अचानक सभी ने हथियार निकाले और पहले हमें कब्जे में लेकर बगल के कमरे में ले जाकर बंद कर दिए, उसके बाद एक-एक कर सभी कर्मियों को उसी तरह से बंद किया. फिर मैनेजर साहब के साथ मारपीट किया और सभी काउंटर को खोल कर देखा, कितना पैसा लूटा है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, वह मैनेजर बताएंगे. वैसे लूट की रकम करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है.
रात में चोरी और दिन में लूट की घटना पुलिस के लिए चुनौती
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब सवा करोड़ रुपये के जेवरात की चोरी कर ली थी. जेवरात चोरी की घटना की गुत्थी नगर थाने की पुलिस सुलझाने में जुटी थी कि अगले दिन सुबह में दिनदहाड़े श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फिल्मी स्टाइल में भाग निकले.
एसपी ने लूट से इंकार करते हुए सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का किया दावा
लूटकांड की जानकारी मिलते ही सदर एएसपी राज मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. एएसपी ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस के पैसे की लूट नहीं हुई है. कंपनी के कर्मचारियों एवं आसपास के दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए एक लुटेरे को हथियार के साथ पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ में पता चला है वह छपरा का रहने वाला है. उसके गिरोह की भी पहचान कर ली गई है. एएसपी ने कहा कि लूटकांड की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है. इस लूटकांड में शामिल सभी लूटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.