मोतिहारी : केसरिया में पिस्टल के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से 47 हजार की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां जिले के केसरिया में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप पर लूट की यह घटना केसरिया थाना क्षेत्र के लाला छपरा-सत्तरघाट मार्ग पर रामपुर गांव के समीप गायत्री माया पेट्रोलियम पर घटित हुई है.
पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एक बाइक पर सावर हो कर तीन अपराधी ग्राहक बन कर आते हैं और नोजल मैन को गाड़ी में तेल डालने के लिए बोला जब वह तेल डालने लगा, तो इसी बीच दो अपराधी उसके पैकेट और हाथ में रखे पैसे को हथियार दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दे कर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंज़ाम
लूट की इस घटना के संदर्भ में पेट्रोल पंप के नोजल मैन पीड़ित राजू कुमार ने बताया कि वह पंप पर था, तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां आ धमके. अपराधियों ने गाड़ी में तेल डालने को कहा, फिर हथियार दिखा कर 46 हजार 700 रूपए लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी दिए जाने के बाद केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
जल्द पकड़े जायेंगे लूटकांड में शामिल अपराधी : एसडीपीओ
केसरिया के रामपुर में पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से हुई लूट की सूचना पाकर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारियों से घटना के बारे में उन्होंने पुछताछ कर जानकारी हासिल की. एसडीपीओ ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी बारिकी से देखा. इस संदर्भ में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन राजू कुमार के आवेदन पर केसरिया थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि इस लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.