Abhi Bharat

मोतिहारी : जिला पार्षद सुरेश यादव हत्याकांड का 48 घंटे में हुआ खुलासा, हथियार सहित दो गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || महज 48 घंटे के अंदर मोतिहारी पुलिस ने बंजरिया के जिला पार्षद सुरेश यादव हत्या कांड का खुलासा कर दिया है. एसपी की ओर से गठित एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर भाड़े के दो अपराधियों को हथियार के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि 10 लाख रुपए में भाड़े के अपराधियों से सुरेश यादव की हत्या कराई गई है.

शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पार्षद सदस्य सुरेश यादव की हत्या के लिए दिलरंजन दुबे के द्वारा भाड़े के अपराधियों को 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. हत्या की सुपारी लेने के बाद अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के चांदमारी चौक पर सुरेश यादव की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये.

घटना के बाद अपराधियों का मोबाइल घटना स्थल पर ही गिर गया था जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ. अपराधियों की पहचान भी सीसीटीवी के माध्यम से कर ली गई थी, जिसके बाद पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली है.

सुगौली व रघुनाथपुर से धराए अपराधी

इस मामले में पुलिस ने जिले के सुगौली से हरिशकंर पासवान और रघुनाथपुर से सुदामा सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस हत्या का मूल कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियो की भी पहचान कर ली गई है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छपेमारी कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply