Abhi Bharat

मोतिहारी : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के झरौखर थाने के हाजत में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गई. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया था. मृतक की पहचान 30 वर्षीय नन्हक राय के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है, जबकि युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. वहीं घटना से नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने झरोखर थाना का घेराव कर घंटो बवाल काटा.

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि झरोखर थाना के चौकीदार रामसूरत राय का गांव के ही नन्हक राय से जमीनी विवाद था. चौकीदार 19 जून को नन्हक राय को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में झरौखर थाना पर लाया था. इसके बाद रात में झरौखर थाना के हाजत में नन्हक राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया.

एसपी ने आरोपी चौकीदार को किया निलंबित

सिकरहना के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि नन्हक राय चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसने हाजत के अंदर गले में फंदा डाल आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस उसे घोड़ासहन के सीएचसी लायी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष पर पीट-पीट कर उसे मार डालने का आरोप लगाया है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का विरोध करते हुए घोड़ासहन के अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया. हालांकि एसडीपीओ अशोक कुमार और पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार ने काफी मशक्कत के बाद सभी आक्रोशित लोगों को शांत करवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ समेत आसपास के सभी थानों के पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल झरोखर थाना पर पूरे दिन कैंप किए रहे. उधर, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आरोपी चौकीदार को निलंबित कर दिया है. एसपी ने झरौखर थानाध्यक्ष से इस मामले में स्पष्टीकरण की भी मांगा है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.