Abhi Bharat

मोतिहारी : जहां बुद्ध हैं वहीं बोध और ज्ञान है, केसरिया महोत्सव में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह

मोतिहारी में बुधवार को केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस दौरान राधामोहन सिंह ने कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं बल्कि बुद्ध का है. महात्मा बुद्ध के विचारों को अपनाए बगैर मानवता का कल्याण संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां बुद्ध हैं वहीं बोध और ज्ञान है. शांति के लिए अन्त्योदय से सर्वोदय का मार्ग भगवान बुद्ध ने बतलाया था आज देश उसी रास्ते पर चल रहा है. विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि हमारा स्तूप दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप है. यह स्तूप हम सभी के लिए विकास का महत्वपूर्ण केंद्र है.

पीएम रहते अटल बिहारी वाजपेयी ने ली थी केसरिया स्तूप की सुधि

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केसरिया का बौद्ध स्तूप पहले एक टीला के रूप में प्रचलित था. लेकिन, जब केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी तो खुद प्रधानमंत्री ने इस स्तूप की सुधि ली और मेरे आग्रह पर स्तूप के निरीक्षण के लिए तत्कालीन केन्द्रीय पर्यटन मंत्री भावना बेन चिखालिया को केसरिया भेजा था. उन्होंने कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप विकास की ओर अग्रसर है, केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाएं बनाई गई है, जिस पर काम हो रहा है. आने वाले समय में केसरिया पर्यटन का हब बनेगा. उन्होंने केसरिया के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यहां का रेलवे स्टेशन 31 दिसंबर तक हर हाल में बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केसरिया स्टेशन पर भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी. सांसद ने कहा कि केसरिया में फोरलेन और रेल लाइन का संगम होगा. यहां से एक रेलवे लाईन एवं दो-दो फोरलेन गुजरेंगे. आगत अतिथियों का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से चकिया के एसडीएम शंभू शरण पांडेय ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया.

भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं से पटा रहा मंच व पंडाल

केसरिया महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला. पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह, पूर्व मंत्री व मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार, गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि तिवारी, हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान, केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, मोतिहारी के डिप्टी मेयर डॉ लालाबाबू प्रसाद, भाजपा लघु उद्योग मंच के प्रदेश संयोजक मंयकेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पं चंद्रकिशोर मिश्रा, केसरिया के पूर्व मुख्य पार्षद रिंकू पाठक, समाजसेवी अभय कुमार सिंह, भाजपा नेता विवेकानंद पांडेय, मार्तण्ड नारायण सिंह, आनंद सिंह, शंभू महतो एवं सियावर सिंह सहित हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक एवं आम नागरिक मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.