मोतिहारी : केसरिया में लूट की बाइक व देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की केसरिया पुलिस को एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने किसी कांड को अंजाम देने जा रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई केसरिया-चकिया पथ पर स्थानीय नगर पंचायत के परशुराम चौक के समीप वाहन जांच के दौरान बुधवार की रात्रि की.
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को केसरिया थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार की देर शाम केसरिया हाईस्कूल के समीप परशुराम चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक कर उनकी जांच की गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक मास्टर चाबी एवं एक अपाचे सहित चोरी की दो बाइक को बरामद किया गया.
मुजफ्फरपुर जिले से लूटी गई थी बरामद बाइक
एसडीपीओ ने बताया कि बरामद अपाचे बाइक मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र से लूटी गई है जबकि बरामद दूसरी बाइक मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. पकड़े गए अपराधियों में डुमरिया घाट थाना क्षेत्र बनपरुआ निवासी अक्षय कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर मलाही टोला निवासी श्रीकांत कुमार एवं विक्रांत कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार श्रीकांत एवं विक्रम के विरुद्ध मुजफ्फरपुर के सदर एवं देवरिया थाने में पहले से प्राथमिकी दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी अक्षय कुमार का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ के अनुसार, ये सभी अपराधी केसरिया थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.
छापेमारी दल मे ये सभी पुलिस पदाधिकारी रहे शामिल
केसरिया थाना क्षेत्र के परशुराम चौक के समीप अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के अलावे केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, बिजधरी ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, पीएसआई ओम पाल, पीएसआई राजीव रंजन, पुअनि बादशाह चौहान एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.