Abhi Bharat

कैमूर : 160 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, मार्केट में गांजा की 15 लाख बताई जा रही कीमत

कैमूर || लोक सभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस काफी चौकन्नी हो गई है. जिला के हर क्षेत्र में शराब और गांजा को लेकर विशेष आभियान चलाया जा रहा है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के राधाखाड़ गेट के पास एवं ढुमरदेव गांव से पुलिस ने 160 किलो गांजा के साथ पांच तस्करो को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट मे 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

गुरुवार को प्रेसवार्ता कर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि आरोपी यूपी के कानपुर जिला के सांभपुर गांव निवासी एवं निषाद ग्वालपुरी थाना क्षेत्र के नट्थापुरवा गांव निवासी दीपक कुमार वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंद गांव निवासी गोलू यादव, चैनपुर थाना क्षेत्र के ढुमरदेव गांव निवासी प्रमोद सिंह, अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव निवासी बलजीत यादव बताये जाते हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध तरीका से गांजा की तस्करी किया जा रहा है. जिसके बाद भभुआ डीएसपी शिव शंकर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. इसी दौरान राधाखाड़ के पास कार रूकवा कर भगवानपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया गया तो उसमे रखा गया 160 किलो गांजा को बरामद किया गया. जिसके बाद मैके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है एमपी

वहीं गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पूछताछ की गई तो चैनपुर थाना क्षेत्र के ढुमरदेव गांव निवासी बहादुर यादव के घर से भी गांजा बरामद किया गया, जो कि कुल 160 किलो गांजा बरामद किया गया. जबकि पुलिस को देख घर से बहादुर यादव फरार हो गया है. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए कार को जब्त किया. गांजा का कीमत मार्केट में 15 लख रुपए बताई गई है. पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. मौके पर भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, रंजय कुमार, भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.