Abhi Bharat

मोतिहारी : एक्शन में एसपी, दर्जनों अपराधी गिरफ्तार, लूट की ट्रक सहित मादक पदार्थ व हथियार बरामद

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा आजकल एक्शन मोड में हैं. एसपी के कड़े एक्शन के कारण पूर्वी चंपारण पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई थाना क्षेत्रों से दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार अपराधी

बता दें कि एसपी कंतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस ने नाकेबंदी कर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को छः सौ ग्राम ब्राउन शुगर एवं दो बाइक को बरामद किया है. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

जिला मुख्यालय मोतिहारी से सटे रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मसान टोला के समीप से तीनों अपराधियों को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपने आप को अवैध हथियारों का सप्लायर बताया है. अपराधियों के अनुसार वे सभी सीवान जिले से हथियार खरीदकर पूर्वी चंपारण जिले में सप्लाई करते हैं.

लूटे हुए ट्रक के साथ एक गिरफ्तार

जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में भी पुलिस को भारी सफलता मिली है. एसपी के निर्देश पर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में पिपराकोठी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर मधु छपरा रेलवे गुमटी के समीप से लूट के एक ट्रक को बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से एक लूटेरे को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लूटेरा मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र का मंजय कुमार बताया जा रहा है.गिरफ्तार अपराधी मंजय के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन लूट के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार लूटेरा से पुछताछ कर पुलिस बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है.

चकिया में हुआ मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के बैसाहां गांव में छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शराब कारोबारियों को धर दबोचा है. इन कारोबारियों के पास से पुलिस ने एक किलो चरस, 45 लीटर विदेशी शराब, पांच लीटर कच्चा स्प्रीट, शराब बनाने वाली दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन, पैकिंग मशीन, विभिन्न विदेशी शराबों का रैपर, दो बाइक तथा दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार शराब माफियाओं में पकड़ीदयाल का सत्यम कुमार, चकिया का सत्येन्द्र कुमार एवं सुरेश सहनी शामिल है. पुलिस इन गिरफ्तार शराब कारोबारियों से गहन पूछताछ में जुटी है.

कल्याणपुर से गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते चकिया के एसडीपीओ

इसके अलावा पुलिस ने बीते 48 घंटे के अंदर एक अभियान चलाकर जिले के कल्याणपुर, संग्रामपुर,मेहसी, मधुबन,ढाका एवं पिपराकोठी थाना क्षेत्र से विभिन्न कांडों के नामजद अपराधियों व अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.