Abhi Bharat

मोतिहारी : रक्सौल में गुड़ व्यवसायी के यहां छापेमारी, गोबलर के साथ 71 लाख 50 हजार नेपाली और भारतीय रुपए जब्त

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || चुनावी हलचल के बीच पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल के नागा रोड वार्ड नंबर 11 स्थित गुड़ व्यवसायी ध्रुव साह के घर पर छापेमारी कर करीब 71 लाख 50 पचास हजार रुपया जब्त किया है. वहीं रुपयों के साथ साथ एक गोबलर (रुपए गिनने वाली मशीन) भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस टीम ने मौके से 34 लाख भारतीय एवं 60 लाख नेपाली रुपये जब्त किये हैं. इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिसिया पूछताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा अभी तक इतनी बड़ी राशि का कोई ठोस कागजात नहीं दिया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में की है.

पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 34 लाख भारतीय 60 लाख नेपाली कैश जब्त होने की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है. एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

सुबह से दोपहर तक चलती रही छापेमारी

रविवार की सुबह से दोपहर तक चली छापेमारी का नेतृत्व मोतिहारी के सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी कर रहे थे. छापेमारी दल में रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार व स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक छापेमारी के दौरान एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गयी है. वहीं बरामद रुपये के संबंध में गृहस्वामी द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं दिये जाने पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी शेखर राज को बुलाकर वीडियोग्राफी कराते हुए जब्त रुपये की गिनती करायी. पुलिस ने बरामद भारतीय एवं नेपाली रुपए को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है. नेपाल बॉर्डर के इलाके से इतनी बड़ी रकम का बरामद होना सीमाई शहर रक्सौल में चर्चा का विषय बना हुआ है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply