Abhi Bharat

सीवान : स्कूल जा रही शिक्षिकाओं की ई-रिक्शा पलटी, तीन शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल

सीवान || बड़हरिया में सोमवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमे बैठी तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना सीवान-लकड़ी मुख्य मार्ग के औराई पुल के समीप घटी. घायल तीनों महिलाएं बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं बताई जा रही हैं, जो सोमवार की सुबह ई रिक्शा से स्कूल जा रही थी.

बताया जाता है कि बड़हरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी की पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी और कल्पना प्रियदर्शी ई रिक्शा से विद्यालय जा रही थी, तभी ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई. ई रिक्शा पलटने की खबर सुनकर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं ग्रामीणों की मदद से तीनों शिक्षिकाओ को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शिक्षिका पूनम को सर पर चोट आई है और प्रियंका को सर और पैर में गंभीर चोट आई है, तो कल्पना प्रियदर्शी का पैर फैक्चर हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों शिक्षिका आदर्श नगर महादेवा सीवान अपने घर से मॉर्निग स्कूल को लेकर ई रिक्शा से विद्यालय के लिए चली थी कि बड़हरिया प्रखंड के औराई पुल के पास अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गई और तीनो शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.