मोतिहारी : पुलिसिया कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप, विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार
मोतिहारी || पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस शराब कारोबारियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है. होली के अवसर पर शराब की सप्लाई कर मालामाल होने का मंसा रखने वाले शराब कारोबारियों के मंसूबे पर अरेराज और बजरिया की पुलिस ने पानी फेर दिया है. होली में जाम छलकाने की तैयारी में जुटे दो शराब कारोबारियों को अरेराज थाना की पुलिस ने 113 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में छापेमारी कर दो शराब कारोबारियों क्रमश: जीतेन्द्र प्रसाद एवं धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के पास से पुलिस ने 113 पीस विदेशी शराब बरामद किया है. आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने दोनों शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा.
जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के झखिया गांव से करीब 100 लीटर देसी चुलाई शराब एवं एक बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया कार्रवाई से जिले के शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.