मोतिहारी : भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस टीम को मादक पदार्थों की बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस टीम ने जिले के नेपाल सीमावर्ती पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहिया बाजार के समीप छापा मारकर एक ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है.
छापेमारी दल का नेतृत्व रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार कर रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक के अंदर बने तहखाने में छुपाकर तस्करों ने मादक पदार्थ को रखा था. उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 123.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसका अनुमानित कीमत लाखों रुपए होगा.
ट्रक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
एसडीपीओ ने आगे बताया कि इस मामले में मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर पड़ोसी देश नेपाल के जिला बाड़ा चौकी कलेया का मुसाफिर हवारी बताया जाता है, जिसे आवश्यक पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ पलनवा के थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, रामगढ़वा के थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द पांडेय, रामगढ़वा थाने के दारोगा अजित कुमार सिंह, सुमित कुमार प्रसाद, पलनवा थाने के पीएसआई अभिषेक कुमार पासवान एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.