Abhi Bharat

मोतिहारी : अंतरजिला अपराधी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, चार देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित छतौनी थाने की पुलिस ने एक अंतर जिला अपराधी गिरोह के एक सदस्य को हथियार एवं कारतूस के साथ धर दबोचा है.

जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर मोतिहारी सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के नेतृत्व में छतौनी पुलिस ने बरियारपुर जीरो माइल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी बेगूसराय जिला अन्तर्गत साहेबपुर कमाल का रहने वाला मधुसूदन कुमार बताया जाता है.

इसकी जानकारी देते हुए जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से यूएस मॉडल का चार देsi पिस्टल एवं बीस अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बेगूसराय में पूर्व से दर्ज हैं तीन मामले

एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध बेगूसराय नगर थाना एवं मानसी थाने में आर्म्स एक्ट तथा साहेबपुर कमाल थाने में चोरी का मामला पहले से दर्ज है. इस संदर्भ में छतौनी थाने में मामला दर्ज कर आवश्यक पुछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधी को केन्द्रीय कारा भेज दिया गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार अपराधी अवैध हथियारों का सप्लायर हो सकता है जो जिले में कहीं हथियार का सप्लाई करने जा रहा होगा.खैर,यह पुलिसिया जांच का विषय है.

छापेमारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के अलावा छितौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, पीएसआई मुकेश कुमार, पीएसआई इन्द्र कांत कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर हथियार सहित अपराधी की गिरफ्तारी छतौनी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.