मोतिहारी : महज छः घंटे में अपहृत व्यवसायी बरामद, एक अपहर्ता गिरफ्तार
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां मोतिहारी पुलिस को युवा व्यवसायी आदित्य अपहरण कांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने महज छः घंटे के अंदर अपहृत व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के साथ ही इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस अपहरण कांड में शामिल एक अपहरणकर्ता को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपहरण कर्ता ने बताया आदित्य का अपहरण पैसे के लिए किया था.
बालगंगा का विकास कुमार है इस अपहरणकांड का मुख्य सरगना : एसडीपीओ
अपहृत की बरामदगी एवं एक अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने गुरुवार को हरसिद्धि थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव निवासी वीर बहादुर पांडेय ने 13 फरवरी की रात हरसिद्धि थाना में एक आवेदन देकर अपने बेटे आदित्य के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि आदित्य का अपहरण कार सवार चार अपराधियों ने किया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. इस दौरान टेक्निकल अनुसंधान के क्रम में पता चला कि इस अपहरण कांड का मुख्य सरगना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के बालगंगा के प्रमोद सिंह का पुत्र विकास कुमार है. अपहरण के बाद आदित्य के परिजन से अपराधियों ने फोन कर तीन लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की. इसी बीच पता चला कि अपहृत आदित्य को अपहर्ताओं ने छतौनी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास रखा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर महज छह घंटे के अंदर आदित्य को सकुशल बरामद कर लिया.
अपराधियों नेक्सन कार से किया था आदित्य का अपहरण
एसडीपीओ ने बताया कि आदित्य अपने मौसेरे भाई रजनीश कुमार के साथ जा रहा था. इसी दौरान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक के समीप उसका अपहरण कर लिया गया था. इस घटनाक्रम में रजनीश अपराधियों को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा था. एसडीपीओ के मुताबिक, पकड़ा गया अपहरणकर्ता बड़ा हरपुर के वीरेंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार है. जबकि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों में उज्जैन लोहियार का करण कुमार, बड़ा हरपुर का छोटू कुमार एवं रघुनाथपुर बालगंगा का प्रमोद सिंह का पुत्र विकास कुमार सहित अन्य शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस अपहरणकांड का मुख्य सरगना विकास है.अपहृत से छीने गए दोनों बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. उज्जैन लोहियार के करण के नेक्सन कार से ही आदित्य का अपहरण किया गया था. छापेमारी दल में दारोगा रवि रंजन, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी विकास कुमार पासवान एवं दारोगा पिंकी कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.