Abhi Bharat

मोतिहारी : नेपाल सीमावर्ती छौड़ादानों से पांच अन्तर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन उजागर

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || साइबर फ्रॉड के मामले में जिले की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पांच साइबर फ्रॉड को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से लगे जिले के छोड़ादानों थाना क्षेत्र से धर दबोचा है. इनके पास से 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों का कनेक्शन पाकिस्तान से भी होने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब इनके पास से बरामद सभी मोबाइल को खंगाला तो पता चला कि ये सभी साइबर अपराधी एक गिरोह चलाते हैं और जिसके जरिये लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं. ये सभी धोखाधड़ी कर लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ा लेते हैं.

साइबर अपराधियों के पास से मिले मोबाइल से पता चला है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इनका पाकिस्तानी व्यक्ति से बातचीत एवं लेनदेन भी होता था.

एक करोड़ से ज्यादा का लेनदेन का मामला उजागर

पुलिसिया जांच के दौरान इनके खाते में एक करोड़ से अधिक की राशि की लेनदेन की बात सामने आई है. पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश मिश्रा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान भूषण राम, समीर आलम, वसीम अख्तर, हैदर अली और मोहम्मद असगर के रूप में हुई है. ये सभी मिलकर लोगों को ठगने का काम करते थे. इनके मोबाइल के डाटे को जब खंगाला गया तब पूरी सच्चाई निकलकर सामने आ गयी. गिरफ्तार भूषण राम का आपराधिक इतिहास रहा है, वह पहले भी कई मामलों में आरोपी रहा है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.