Abhi Bharat

मोतिहारी : चकिया में फाइनेंस कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सड़क किनारे मिला शव

मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को एक फाइनेंस कर्मी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई. यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के भुवन छपरा बाजार से शीतलपुर जाने वाली रोड में देवपुर गांव के समीप की है, जहां उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान जिले के मलाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत चटिया गांव के निवासी रुपेश गिरी के रुप में हुई है.

मृतक के पॉकेट से मिला ड्राइविंग लाइसेंस

मौत का कारण नहीं हो रहा स्पष्ट

इस घटना की जानकारी मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, क्योंकि उसकी बाइक और अन्य समान घटनास्थल पर सुरक्षित है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह गांव के लोग जब खेतों की ओर गए तो एक युवक के शव को सड़क किनारे पड़ा हुआ देखा.

चैतन्य फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट था मृतक

मृतक की बाइक को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. मौके से मिले कागजात से मृतक के नाम और पते की जानकारी पुलिस को हुई. बरामद कागजात के अनुसार वह चैतन्य फाइनेंस कम्पनी का कलेक्शन एजेंट था. ऐसी आशंका है कि वह कलेक्शन करने निकला होगा और लौटते समय उसकी ठंड लगने से मौत हुई होगी या किसी ने उसकी हत्या कर दी होगी?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी घटना की सच्चाई : एसडीपीओ

इस संदर्भ में पुछे जाने पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड लगने से युवक की मौत होने की आशंका है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.