Abhi Bharat

मोतिहारी : तुरकौलिया में विद्युत आपूर्ति बाधित, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के तुरकौलिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों में भारी आक्रोश है. बीते तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण भीषण गर्मी से परेशान लोगों का ग़ुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा. प्रखंड के बेलदारी टोला के दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ता तुरकौलिया स्थित प्रखंड विद्युत आपूर्ति केंद्र पर पहुंच गये और बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि तीन दिन पहले बोरिंग चौक स्थित 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिसके कारण तुरकौलिया के बोरिंग चौक, निमुईया मोड़, बेलदारी टोला आदि गावं के लोग अंधरे में रहने को मजबूर हो गए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगों के बीच त्राहिमाम मचा है, लेकिन विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हैं.

तीन दिन में बिजली विभाग ने नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर

प्रदर्शनकारियों में वार्ड सदस्य सुनील प्रसाद, पूर्व सरपंच अमरेंद्र तिवारी, विनय कुमार, नितेश कुमार, धुनिया देवी, मालती देवी आदि का कहना था कि एक सप्ताह के भीतर दो ट्रांसफॉर्मर जल गया है . तीन दिन ट्रांसफॉर्मर को जले हो गया, लेकिन अभी तक नहीं बदला गया. इस भीषण गर्मी में उनका जीना मुश्किल हो गया है. तीन दिनों से पूरा इलाका अंधेरे में है. बिजली नहीं रहने से नल-जल का पानी भी नहीं मिल रहा है. वही अंधेरे में खाना बनाने में महिलाओं को भारी कठिनाई हो रही है. यहां तक कि बिजली के आभाव में अब लोगों का मोबाइल भी बंद हो गया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सबसे ज्यादा कठिनाई छोटे-छोटे बच्चों को हो रहा है. अत्यधिक गर्मी के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ रही है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. हालांकि इस संदर्भ में बिजली विभाग के स्थानीय कनीय अभियंता से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद बता रहा था. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply