Abhi Bharat

मोतिहारी : नेपाली टैंकर से आठ क्वींटल गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस ने मादक तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. एसपी स्वर्ण प्रभात को यह सूचना मिली थी कि नेपाल से आ रहे एक तेल टैंकर में छुपाकर तस्कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की एक बड़ी खेप लेकर मुजफ्फरपुर की ओर लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस टीम ने एन एच 27 पर मेहसी में सघन वाहन जांच शुरु कर दिया. वाहन जांच के दौरान तलाशी लेने पर तेल टैंकर में छुपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेल टैंकर को जब्त किया और उसके साथ दो नेपाली नागरिकों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए नेपाली नागरिक तेल टैंकर के चालक और उपचालक हैं. बरामद गांजे को तेल टैंकर के अंदर तहखाना बनाकर छिपाकर रखा गया था. टैंकर से पुलिस ने गांजा के 10-10 किलो के 80 पैकेट बरामद किए हैं. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है.

वहीं पुलिस ने टैंकर पर सवार दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल के धाडिंग जिला के मधिवेसी थाना इलाके के निवासी हैं. इस संदर्भ में पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेहसी थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया था. इसमें 80 पैकेट में आठ क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. एसपी ने बताया कि टैंकर पर सवार दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply