सीवान : पिकअप और ई-रिक्शा में हुई आमने-सामने टक्कर, ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीरगंज-बड़हरिया मुख्य पथ के गूलर बग्गा के समीप शुक्रवार की सुबह एक ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक कैल गढ़ गांव निवासी स्व पप्पू केसरी का 22 वर्षीय पुत्र पवन केसरी बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताएं बताया जाता है। कि ई रिक्शा चालक अपने घर कैल गढ़ से मीरगंज जा रहा था कि मीरगंज की ओर से बड़हरिया के तरफ तेज रफ्तार में आ रही मवेशी लदा पिकअप ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गई. रिक्शा पलटने से ई-रिक्शा चला घायल हो गया. वहीं मौके से पिकअप चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चालक की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उचित इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
बता दें कि घटना में ई-रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं पिकअप को पुलिस ने जप्त कर लिया है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घायल चालक के परिजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है, पिकअप मालिक और घायल के परिजन आपसी समझौता में लगे हुए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.