मोतिहारी : डीएम-एसपी के औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले कई पुलिसकर्मी, होंगे निलंबित
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर के बगल में स्थित ईवीएम वीवी पैट वेयरहाउस का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी सरकारी कर्मियों एवं पुलिस बल की पहचान कराई गई, जिसमें जिला पुलिस के तीन कांस्टेबल क्रमशः नंदन मंडल कांस्टेबल नंबर 822, रंजीत कुमार कांस्टेबल नंबर 1725 एवं बंटी कुमार कांस्टेबल नंबर 983 ड्यूटी से गायब पाए गए. इन तीनों के द्वारा न तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई थी और ना ही अवकाश स्वीकृत कराया गया था. निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए तीनों कांस्टेबल का वेतन तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिया गया एवं स्पष्टीकरण की मांग करते हुए निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
डीएसपी के निरीक्षण में जिला स्कूल में तैनात पुलिस कर्मी भी मिला गायब
वहीं लाइन डीएसपी चितरंजन ठाकुर के द्वारा जिला स्कूल में पंचायती राज विभाग के रखे गए ईवीएम एवं उसकी सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल के उपस्थिति की जांच की गई. जहां अजय यादव कांस्टेबल नंबर 456 भी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. इनका भी वेतन बंद करने एवं स्पष्टीकरण के साथ निलंबन के कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लें सभी कर्मी : डीएम
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इस दौरान स्पष्ट रूप से कहा है कि निर्वाचन कार्य को सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी गंभीरता से लें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम और एसपी द्वारा आज की गई संयुक्त कार्रवाई से समाहरणालय के वैसे सभी कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा है.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.