मोतिहारी : दरमाहा के पैक्स अध्यक्ष बच्चा कुंवर का निधन, संवेदनाओं का लगा तांता
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया थाना अंतर्गत दरमाहा के पैक्स अध्यक्ष बच्चा कुंवर का गुरुवार को निधन हो गया. 55 वर्षीय बच्चा कुंवर विगत कई माह से लीवर रोग से पीड़ित थे. वे हाल ही में दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे.
वे अपने पीछे धर्मपत्नी रेखा देवी, दो पुत्र क्रमशः सच्चिदानंद कुमार एवं परितोष कुमार सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय कुंवर स्थानीय समाजसेवी शंभू कुंवर के बड़े भाई थे. सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में गांव के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बच्चा कुंवर के निधन से सहकारिता आंदोलन को हुआ बड़ा नुकसान : एमएलसी महेश्वर सिंह
दरमाहा के पैक्स अध्यक्ष बच्चा कुंवर के निधन पर जिले के एमएलसी महेश्वर सिंह ने गहरी संवेदना जताई है. एक शोक संदेश जारी कर एमएलसी ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष बच्चा कुंवर सामाजिक सरोकार से जुड़े थे और वे सबका सम्मान करते थे. वहीं जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चा कुंवर के असामयिक निधन से चंपारण के सहकारिता आंदोलन को गहरा धक्का लगा है.
उनके निधन पर केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक बब्लूदेव, कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख चंदेश्वर कुंवर, कल्याणपुर के उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया रागिनी देवी, पूर्व मुखिया बच्चूलाल यादव, मुखिया संजय कुमार दुबे, राजपुर के मुखिया सुरेन्द्र गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ ओझा एवं बथना के पैक्स अध्यक्ष संजय किशोर तिवारी सहित सहकारिता से जुड़े कई लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.