Abhi Bharat

मोतिहारी : फुलवरिया में मोहर्रम जुलूस के दौरान झड़प, प्रशासन कर रहा कैंप

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को मोहर्रम के ताजिया जुलूस में झड़प हुई है. अनुमंडल के ढाका थाना अन्तर्गत फुलवरिया गांव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसने की कोशिश की जिसके बाद तनाव बढ़ने लगा. लेकिन, जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के कुछेक लोग शरारती तत्वों को रोकते हुए नजर आए.

मिल रही जानकारी के मुताबिक यहां के महुअवा, छोटा फुलवरिया और फुलवरिया से निकला मोहर्रम का जुलूस गांव से होते हुए जा रहा था, तभी रास्ते में फुलवरिया चौक पर पड़ने वाले एक मंदिर की तरफ मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व अचानक से दौड़ने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो गया. मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्व मंदिर की तरफ जाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. वहीं, जुलूस में शामिल अन्य लोग शरारती तत्वों को मंदिर की तरफ जाने से रोकते हुए भी दिखाई दिए. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो या तस्वीर की पुष्टि नहीं करता. मौके पर पहुंच कर पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है.

शरारती तत्वों की पहचान कर हो रही कार्रवाई : एसडीपीओ

इस संदर्भ पुछे जाने पर सिकरहना के एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि ढाका के फुलवरिया गांव में बुधवार की सुबह ताजिया मिलान के दौरान दो समुदायों के बीच तानातानी हो गई थी. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. फुलवरिया में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. एसडीपीओ के मुताबिक, उपलब्ध वीडियो के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.