मोतिहारी : आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला, जवाब में पुलिस ने की हवाई फायरिंग और लाठी चार्ज
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के पहाड़पुर के बाद अब डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया है. यह घटना शनिवार को डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है. यहां खजुरिया-अरेराज मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के दौरान लोगों द्वारा बंधक बनाए गये मैजिक गाड़ी के चालक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने एकाएक हमला कर दिया. लेकिन, इस बार पुलिस ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग करते हुए लाठी चार्ज भी किया. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
मैजिक गाड़ी से ठोकर लगने के बाद आक्रोशित हुए लोग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव में एक मैजिक की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे नाराज हो कर ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया. इस दौरान इसकी सूचना डायल 112 को दी गई और जब मौक़े पर डायल 112 की टीम पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, फिर लोगों के आक्रोश को देखते हुए डायल 112 वहां से निकली और इसकी सूचना डुमरियाघाट थाना को दी. सूचना पाने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर भीड़ को समझाने की कोशिश की, ताकि चालक लोगों के कब्जे से छूट सके. लेकिन, गांव वालों का आक्रोश ज्यादा बढ़ गया और लोग पुलिस की गाड़ी पर हमला करने लगे, जिसे देख चालक दरोगा को पीछे छोड़ गाड़ी ले कर वहां भाग निकला. फिर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. इस बीच लोगों से अपने आप को घिरता देख दारोगा धर्मेन्द्र कुमार ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की और पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस ने मैजिक के चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है.
पुलिस पर हमला करने वाले जल्द पकड़े जायेंगे : एसपी
डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में पुलिस टीम पर हुए हमले के संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और छापेमारी का निर्देश दिया गया है. फिलहाल, वहां स्थिति सामान्य है. मौके पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम और डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं. पुलिस टीम पर हमला करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).