Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्रीशत चंडी महायज्ञ शुरू

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के रामपुर मठिया स्थित काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्रीशत चंडी महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. यज्ञ स्थल से 11 सौ कलश लेकर कन्याएं जोगापुर कोठी स्थित नदी घाट पहुंची, यहां पर विद्वान आचार्य प्रो रामराज उपाध्याय व लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अपने सहयोगी विद्वान ब्राह्मणों के संग मंत्रोचार के साथ जल भरने का कार्यक्रम संपन्न कराया.

जल भरने के बाद कलश यात्रा में शामिल 11 सौ कन्याओं के साथ महिला एवं पुरुषों ने भी हिस्सा लिया. कलश में जल लेकर जल यात्रा योगापुर कोठी, रामपुर भोपतपुर, विशंभरपुर होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा, जहां पर विधि विधान से सभी कलश की यज्ञ मंडप में स्थापना की गई. इसी के साथ शनिवार को मंडप प्रवेश, अग्नि प्राकट्य, के साथ श्रीशत चंडी महायज्ञ शुरू हो गया. गाजे बाजे के साथ निकाला भव्य कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली, ओम नमः शिवाय आदि के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ तारकेश्वर नाथ गिरि ने बताया कि 9 नवंबर से शुरू हुआ श्रीशत चंडी महायज्ञ 13 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुती के साथ कन्या पूजन व महा भंडारा के साथ संपन्न किया जाएगा. वहीं 9 नवंबर शनिवार से प्रतिदिन रात्रि 7 से 9 बजे तक बनारस से आए प्रवचन कर्ता श्रीमधुकर जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. वहीं रात्रि 9 बजे से रामलीला का आयोजन किया जाएगा.

मौके पर कलश यात्रा के दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ तारकेश्वर नाथ गिरि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, डॉ अशरफ अली, बलिराम गिरि, मुखिया प्रतिनिधि शशिकांत सिंह, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, मनोरंजन सिंह, लाल बहादुर यादव, भगवान गिरी, पप्पू यादव, गौतम गिरी, प्रभु यादव, राकेश गिरी, अमोर गिरि, अशोक गिरी अंगद गिरी मुकेश गिरी व प्रदीप गिरी सहित पूजा समिति के लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.