Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्व विधायक यमुना यादव की मनी 10वीं पुण्यतिथि

मोतिहारी || चंपारण के लेनिन के रूप में प्रसिद्ध केसरिया के पूर्व विधायक यमुना यादव की 10वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के जमुनिया में रविवार को मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय पूर्व विधायक यमुना यादव के सुपुत्र राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने किया था.

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके की गई. इस अवसर पर केसरिया एवं कल्याणपुर सहित जिले भर से आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मेरे पिताजी ने जन संघर्षों के बदौलत अपने गृह पंचायत के मुखिया से लेकर दो-दो बार केसरिया के विधायक तक का सफर तय किया था. वे आजीवन सड़क से लेकर सदन तक गरीबों एवं किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे. विधायक ने कहा कि कोटवा में नये प्रखंड का निर्माण उन्होंने विधायक रहते कराया था. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज विधायक बनकर अपने पिताजी के बताए रास्ते पर चलते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का काम वे कर रहे हैं.

सर्वधर्म प्रार्थना के दौरान ये सभी नेता रहे उपस्थित

पूर्व विधायक स्वर्गीय यमुना यादव की पुण्यतिथि के मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सूबे के गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी, पीपरा के विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता, मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह, हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार, पीपरा के पूर्व विधायक सहदेव पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, राजद के राज्य परिषद् सदस्य अवधेश कुमार यादव, भाजपा नेता मंयकेश्वर सिंह, जिला राजद के प्रधान महासचिव सुरेश सहनी, केसरिया के पूर्व राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राजद नेता जंग बहादुर यादव, पूर्व जिला पार्षद लखिन्द्र यादव,नवल किशोर यादव, मुखिया सकलदीप सिंह, पूर्व मुखिया रामलाल प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, कल्याणपुर के उप प्रमुख धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया गुड्डू सिंह, विधायक प्रतिनिधि असरार आलम, राजद नेता इमानुल हक, युवा राजद के प्रदेश महासचिव मुन्नी लाल यादव एवं पैक्स अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता एवं पंचायती राज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.