Abhi Bharat

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा से 75 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की टीम को शनिवार के दिन भारी सफलता उस वक्त मिली जब 71 वीं बटालियन के जवानों ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ एक तस्कर को दबोच लिया.

एसएसबी जवानों को यह सफलता सहायक कमांडेंट प्रचालन अंसल श्रीवास्तव एवं वाहिनी के उप कमांडेंट सुमन कुमार पासवान के नेतृत्व में मिली. बरामद गांजा का वजन 75 किलोग्राम बताया जा रहा है. एसएसबी जवानों को यह सफलता भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लतिहनवा गांव में शनिवार को छापामारी के दौरान मिली.

तुरकौलिया का रहने वाला है गांजे के साथ गिरफ्तार तस्कर

प्रतिबंधित गांजे के साथ गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सेमरा गांव निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र हरेन्द्र यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर ने एसएसबी के पदाधिकारियों के समक्ष पुछताछ में तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आवश्यक पुछताछ के बाद एसएसबी ने उक्त तस्कर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. यहां बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों एवं स्थानीय पुलिस की चौकसी के बावजूद गाहे-बेगाहे प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी जारी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.